पंजाब ”आप” के संयोजक बने भगवंत मान, केजरीवाल की शर्त- शराब छोड़ें, वरना वापस लेंगे पद

नयी दिल्ली : पार्टी में घमासान से गुजर रही आम आदमी पार्टी अब अपने संगठन में बदलाव का मन बना रही है. इसी क्रम में पार्टी ने पंजाब के नये संयोजक के रूप में सांसद भगवंत मान को चुना है, जिसके बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी में हलचल शुरू हो गयी है. खबर है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 9:08 AM

नयी दिल्ली : पार्टी में घमासान से गुजर रही आम आदमी पार्टी अब अपने संगठन में बदलाव का मन बना रही है. इसी क्रम में पार्टी ने पंजाब के नये संयोजक के रूप में सांसद भगवंत मान को चुना है, जिसके बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी में हलचल शुरू हो गयी है. खबर है कि इस पद को देने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के सामने एक शर्त भी रखी. केजरीवाल ने मान से कहा है कि उन्हें शराब का त्याग करना पड़ेगा, यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे पद वापस ले लिया जाएगा.

पंजाब चुनाव हार : आप पार्टी के भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल को ठहराया दोषी

सूत्रों की माने तो, भगवंत मान को पंजाब आप का संयोजक बनाने का फैसला पिछले दिनों केजरीवाल के घर पर लिया गया है. इस दौरान यह शर्त भी रखी गयी. बताया जा रहा है कि मान को संयोजक का पद दिए जाने से पहले इस पद पर मौजूद गुरप्रीत सिंह घुघ्घी नाराज चल रहे हैं.

गलतियों से सीखेंगे सबक, अब सिर्फ दिल्ली पर देंगे ध्यान : केजरीवाल

गौर हो कि आप सांसद भगवंत मान पर कई बार शराब पीकर हंगामा खड़ा करने के आरोप लग चुके हैं. उनपर संसद में भी शराब पीकर आने के आरोप लग चुके हैं. कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से इस बाबत की शिकायत भी की थी. भगवंत मान की कई बार शराब पीये हुए वीडियो भी वायरल हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा के दौरान लोकसभा में भगवंत मान का मजाक उड़ा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version