गूगल डूडल ने मनाया फर्डिनैंड मोनोये का बर्थडे, पढें क्यों खास हैं ये शख्स

नयी दिल्ली : गूगल ने मंगलवार को अपने डूडल के माध्‍यम से फ्रांस के नेत्र-विशेषज्ञ फर्डिनैंड मोनोये को उनके 181वें जन्मदिन पर याद किया है. मोनोये का जन्म 9 मई 1836 को हुआ था. उन्हें दृष्टि मापने की इकाई डायोप्टर के जनक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने आंखों की शक्ति मापने के तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 10:28 AM

नयी दिल्ली : गूगल ने मंगलवार को अपने डूडल के माध्‍यम से फ्रांस के नेत्र-विशेषज्ञ फर्डिनैंड मोनोये को उनके 181वें जन्मदिन पर याद किया है. मोनोये का जन्म 9 मई 1836 को हुआ था. उन्हें दृष्टि मापने की इकाई डायोप्टर के जनक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने आंखों की शक्ति मापने के तरीके पर लंबे समय तक काम किया. इस विषय के अग्रणी लोगों में उनका नाम शुमार था.

#DrRajkumar: गूगल ने डूडल बनाकर कन्‍नड़ फिल्‍मों के महानायक राजकुमार को किया याद…

मोनोये ने मोनोये चार्ट का भी विकास किया. 100 साल से अधिक समय पहले बना यह चार्ट आंखों का पहला टेस्ट था जो दशमलव पद्धति का उपयोग करता है. वर्तमान समय में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. गूगल ने डूडल के साथ दी गयी जानकारी में लिखा है कि उन्होंने डायोप्टर का विकास किया जिसका इस्तेमाल वर्तमान वक्त में भी होता है. डायोप्टर उस दूरी को बताता है जहां से कोई टेक्स्ट पढ़ा जा सकता है. उन्होंने एक ऐसे चार्ट का इजाद किया जहां हर पंक्ति एक अलग डायोप्टर को दिखाती है.

विश्व टेस्‍ट क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

एक खास बात यह है कि मोनोये ने अपने चार्ट में अपना भी नाम डाला था. अगर आप चार्ट में नीचे से ऊपर की ओर जाते हैं तो उनका नाम अंकित किया हुआ पायेंगे. मोनोये ल्योन में बड़े हुए और फिर 1871 में यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैसबर्ग पहुंचे. उनकी मृत्यु 1912 में 76 साल की आयु में ल्योन में ही हुई.

प्रेमचंद के जन्मदिन पर गूगल डूडल

गूगल के डूडल में आज ‘ओ’ दोनों के अक्षरों की जगह एनिमेटेड आंखें दर्शायी गई है. बगल में एक प्ले बटन है जिसपर क्लिक करते ही मोनोये चार्ट पर आप चले जायेंगे. इस डूडल पर क्लिक करके आप मोनोये और डूडल के बारे में उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version