इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख शहर गुवाहाटी से जोडने वाली इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 30 जून से शुरू होगी. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन की शुरुआत के बारे में मंगलवार को औपचारिक घोषणा की.
नहाने-खाने के लिए दो घंटे रुकी ट्रेन, पढें कहां का है मामला
सिन्हा ने यहां बीएसएनएल के एक कार्यक्रम में कहा, कि मेरी रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) से जो बात हुई है, उसके मुताबिक हम 30 जून को इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन शुरू कर देंगे. यह ट्रेन इंदौर से चलकर उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ शहरों से गुजरते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग पिट से जुडा काम जारी होने के कारण इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन शुरू करने में मुश्किल पेश आ रही थी. लेकिन पश्चिम रेलवे ने फरवरी में यह काम पूरा कर लिया है. रेल राज्य मंत्री ने यहां 28 जून को एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस चलाने के बारे में घोषणा की थी. रोजगार के लिये इंदौर में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासी इस ट्रेन की लम्बे समय से मांग कर रहे थे.
VIDEO : दानापुर-मुगलसराय रेल ट्रैक पर पत्थर रख सिकंदराबाद एक्सप्रेस को रोका, बड़ा हादसा टला
लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन ने भी इस मांग का समर्थन किया था.