सीबीआई में शिकायत से पूर्व कपिल मिश्रा ने मांगा केजरीवाल से आशीर्वाद

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री पद से हटाये गये ‘आप’ विधायक कपिल मिश्रा ने रविवारको मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराने से पहले उन्हें खुला पत्र लिखकर उनसे आशीर्वाद मांगा. मिश्रा ने केजरीवाल को अपना गुरु बताते हुए लिखा, ‘‘आज आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 4:38 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री पद से हटाये गये ‘आप’ विधायक कपिल मिश्रा ने रविवारको मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराने से पहले उन्हें खुला पत्र लिखकर उनसे आशीर्वाद मांगा.

मिश्रा ने केजरीवाल को अपना गुरु बताते हुए लिखा, ‘‘आज आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहा हूं. भ्रष्टाचार से लड़ना, सच के लिए अड़ना आपसे ही सीखा था. जिस गुरु से धनुष बाण चलाना सीखा, आज उसी पर तीर चलाने है, मन बहुत भारी है, पर चुप रहना भी असंभव हैं.”

यह भी पढ़ें :‘आप’ का दंगल: केजरीवाल का हथियार यूज करेंगे कपिल मिश्रा, कल से बैठेंगे अनशन पर

केजरीवाल की खिलाफत को सबसे बड़ा युद्ध बताते हुए मिश्रा ने लिखा कि, ‘‘जिन अरविंद केजरीवाल को देख देखकर ये सब सीखा, आज उन्ही अरविंद केजरीवाल से अपने जीवन का सबसे बड़ा युद्ध लड़ने से पहले आशीर्वाद मांगने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं. कृपया मुझे विजय का आशीर्वाद दीजिये.” उन्होंने इस लडाई में हर कदम फूंक-फूंक कर रखने की बात कहते हुए कहा कि जो कुछ मुझे पता है और मैंने देखा है, आज सब कुछ सीबीआई को बता दूंगा.

मिश्रा ने केजरीवाल पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि व्हिप के द्वारा मुझे विधानसभा से हटाने की तैयारी है. मिश्रा ने पत्र में केजरीवाल को अपने विधानसभा क्षेत्र नयी दिल्ली या उनके क्षेत्र करावल नगर से विधानसभा चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए केजरीवाल को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है.

अंत में उन्होंने लिखा कि, ‘‘अरविंद जी, आज अकेला हूं, सब कुछ मिटा देने के कगार पर हूं, पर अड़ा हूं, डटा हूं. आपकी सारी ताकत, सारी सरकार, सारा पैसा, सारे लोग एक तरफ, और मैं अकेला. आशीर्वाद दीजिये.”

Next Article

Exit mobile version