चंदे के फंदे में ”आप”, भाजपा ने की चुनाव आयुक्तों से शिकायत

नयी दिल्ली : दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवारको आम आदमी पार्टी के चंदे की धांधलियों की शिकायत को लेकर चुनाव आयुक्तों से मिला और इसकी जांच कर शिकायतें सही पाये जाने पर आप की मान्यता रद्द करने की मांग की. तिवारी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:28 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवारको आम आदमी पार्टी के चंदे की धांधलियों की शिकायत को लेकर चुनाव आयुक्तों से मिला और इसकी जांच कर शिकायतें सही पाये जाने पर आप की मान्यता रद्द करने की मांग की.

तिवारी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के चुनाव आयुक्तों एके जोटी एवं ओम प्रकाश रावत से मिला और उन्हें आम आदमी पार्टी के चंदे से जुड़ी कथित धांधलियों के संबंध में एक शिकायत पत्र सौंपा. भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार, एक समाचार चैनल द्वारा दिखायी रिपोर्ट एवं पूर्व में आम आदमी पार्टी द्वारा अपने चंदे की जानकारी पार्टी वेबसाइट से हटाये जाने के आलोक में दिल्ली भाजपा द्वारा दायर शिकायत पत्र में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी ने वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2013-14 में जनता, आयकर विभाग एवं चुनाव आयोग को अलग-अलग चंदे के आंकड़े दर्शाये हैं.

तिवारी ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह इस पूरे प्रकरण की जांच करायें क्योंकि प्रथम दृष्टया यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं चुनाव चिह्न (आबंटन एवं आरक्षण) आदेश 1968 के उल्लंघन का मामला बनता है. उन्होंने कहा कि अत: जांच आवश्यक है और अगर जांच में आम आदमी पार्टी की यह धांधली स्थापित होती है तो भाजपा मांग करती है कि चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द करे. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश पदाधिकारी कुलजीत सिंह चहल, रवींद्र गुप्ता, राजेश भाटिया, राजीव बब्बर, प्रवीण शंकर कपूर, सुनील यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version