सीटों के बंटवारे डीएमडीके- भाजपा में मतभेद

चेन्नई: भाजपा के साथ सीटों के तालमेल पर गतिरोध जारी रहने के बीच डीएमडीके ने तमिलनाडु में आज अपने पांच लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी.दोनों पार्टियों में सीटों के तालमेल के संबंध में सीटों को चिन्हित करने पर गहरा मतभेद बना हुआ है.डीएमडीके प्रमुख विजयकांत द्वारा एकतरफा ढंग से उम्मीदवारों की सूची जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 10:10 AM

चेन्नई: भाजपा के साथ सीटों के तालमेल पर गतिरोध जारी रहने के बीच डीएमडीके ने तमिलनाडु में आज अपने पांच लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी.दोनों पार्टियों में सीटों के तालमेल के संबंध में सीटों को चिन्हित करने पर गहरा मतभेद बना हुआ है.डीएमडीके प्रमुख विजयकांत द्वारा एकतरफा ढंग से उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने और चुनाव अभियान शुरु करने से इस बात के संकेत मिले हैं कि बातचीत रुक गयी है.

राज्य के भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी डीएमडीके साथ सीटों के तालमेल को अंतिम रुप नहीं दे सकी है, हालांकि वह उस पार्टी के साथ मतैक्य है. डीएमडीके ने अपने आधिकारिक चैनल ‘कैप्टन न्यूज’ पर उम्मीदवारों की सूची जारी की.उम्मीदवारों का ऐलान उस वक्त किया गया जब भाजपा कह रही थी कि उसकी और उसके सहयोगियों की सीटों पर उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी जाएगी.डीएमडीके ने मदुरै से शिवमुतकुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. एम जी विजयकुमार तिरुची से अपनी किस्मत आजमाएंगे.

Next Article

Exit mobile version