नयी दिल्ली: अब यात्री घर बैठे ऑनलाइन बिना पैसा खर्च किये ही टिकट बुक करा सकते हैं. जब टिकट उन्हें घर पर डिलीवर किया जायेगा, तो उस वक्त उन्हें टिकट की राशि का भुगतान करना होगा. आइआरसीटीसी ने छह सौ शहरों में पे ऑन डिलीवरी नामक यह सुविधा शुरू करने का एलान किया है. इस तरह की सुविधा लेनेवालों को इसके लिए चार्ज भी देना होगा.
नये चार्ज लगाने की तैयारी में एसबीआइ, आप भी जानें
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने ग्राहक सेवा का विस्तार करते हुए टिकट मिलने पर भुगतान की सेवा शुरू की है जिसमें यात्री ऑनलाइट ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और टिकट मिलने पर पैसा देने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
इस संबंध में आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्प के जरिये पे-ऑन-डिलिवरी (पीओडी) की शुरुआत की है.