केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा, पढें ट्विटर पर क्या सलाह दे रहे हैं लोग
नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है. अनशन के दौरान वे सिर्फ पानी पीएंगे और अन्न का एक दाना नहीं खाएंगे. वे अपने घर पर ही अनशन पर बैठे हैं. कपिल मिश्रा का यह अनशन आप नेताओं के विदेशी दौरों का सोर्स को […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है. अनशन के दौरान वे सिर्फ पानी पीएंगे और अन्न का एक दाना नहीं खाएंगे. वे अपने घर पर ही अनशन पर बैठे हैं. कपिल मिश्रा का यह अनशन आप नेताओं के विदेशी दौरों का सोर्स को उजागर करने के लिए है. गौर हो कि कपिल ने अरविंद केजरीवाल से बताने को कहा है कि आप नेताओं के विदेश दौरे के लिए पैसा कहां से आया था ? मिश्रा ने कुल पांच नेताओं के विदेश दौरों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है. कपिल मिश्रा ने पूछा कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि वे लोग कितने दिन विदेश में रहे और उसके लिए पैसे किसने उपलब्ध कराये.
‘आप’ का दंगल: केजरीवाल का हथियार यूज करेंगे कपिल मिश्रा
अनशन पर बैठे मिश्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव
अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा सुबह सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखे. उन्होंने सुबह एक ट्विट किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल जी से सविनय निवेदन… इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक पत्र लगाया है जिसमें अपनी पुरानी बातों को दोहराया है. उन्होंने आप के पांच नेताओं की विदेश यात्रा को सार्वजनिक करने का केजरीवाल से आग्रह किया है. एक खबर को उन्होंने रि ट्वीट भी किया है जो उनके अनशन के संबंध में है.
ACB के बाद CBI का दरवाजा खटखटाएंगे कपिल मिश्रा, कहा- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है…
कपिल के आरोपों की जांच करेगी सीबीआइ
केजरीवाल समेत आप नेताओं के खिलाफ पार्टी से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच सीबीआइ करेगी. सीबीआइ प्रवक्ता आरके गौर ने कहा कि एजेंसी को मिश्रा से तीन शिकायतें मिली हैं, जिसमें अफसरों तथा अन्य के खिलाफ घूसखोरी के आरोप लगाये गये हैं. एजेंसी इन शिकायतों की जांच करेगी. गौर हो कि मिश्रा ने केजरीवाल पर 2 करोड़ घूस लेने का आरोप लगाया है.
केजरीवाल को नैतिक आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए : भाजपा
कपिल मिश्रा को सलाह
कपिल मिश्रा ने बीती रात अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कल सुबह से सत्याग्रह…सत्य सामने आने तक अनशन… अकेला बैठूंगा भगवान का नाम लेकर…. उनके इस ट्विट पर कई कमेंट आए जो हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं. Kumar Shashwat ने लिखा कि टिके रहना, बिन्नी जैसा अनशन नहीं करना, नास्ता करके अनशन पर बैठ गया और खाने के समय अनशन तोड़ दिया… अमन ने कहा कि चलो उठो कपिल बाबू भूख हड़ताल का समय हो गया : तिवारी
टिके रहना,,बिन्नी जैसा अनशन नहीं करना,,, नास्ता करके अनशन पर बैठ गया और खाने के समय अनशन तोड़ दिया,,,😂😂😂https://t.co/QeLrq8Nt0x
— Kumar Shashwat (@kumarshashwat97) May 9, 2017
तुम्हारे जैसा इंसान अकेला ही रहेगा जिसने जनता को जिसने देश को धोखा दिया है
— Amit Mishra (@Amitjanhit) May 9, 2017
सुबह नाश्ते में क्या लोगे सर….???😁😁
— Vivek (@myvivek1989) May 9, 2017
भाजपाई आपको मनाने आयेंगे, मनुहार करेंगे और वो डबल श्री भी आयेगा, मगर आपको आंटीजी की कसम, बीच में अनशन मत तोड़ना!
— Dhiraj (@AAPlogical) May 9, 2017
अच्छा है, वैसे भी दिल्ली मे कोई सर्कस नही लगी है, #KapilMishra सर्कस का शो एक हफ़्ता तो चलना चाहिए,तंबू जरूर लगा लेना भाई
— Tarsem Lal : 🇮🇳🇮🇳 जीतेगा INDIA 🇮🇳🇮🇳 🔥 (@tarsemkapahi) May 9, 2017