रेलवे की नयी सेवा : आइआरसीटीसी से मुफ्त में करायें टिकट की बुकिंग, घर पहुंच जाये टिकट, तब करें भुगतान

नयी दिल्ली: आप मोबाइल या कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आॅनलाइन टिकट बुक कराने से परहेज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अब बिना पैसा दिये आॅनलाइन टिकट बुक करायें और टिकट की डिलीवरी पायें. किराये का भुगतान तब करें, जब टिकट आपके पास आ जाये. नये साल में रेलयात्रियों को चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 10:55 AM

नयी दिल्ली: आप मोबाइल या कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आॅनलाइन टिकट बुक कराने से परहेज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अब बिना पैसा दिये आॅनलाइन टिकट बुक करायें और टिकट की डिलीवरी पायें. किराये का भुगतान तब करें, जब टिकट आपके पास आ जाये.

नये साल में रेलयात्रियों को चार नयी सौगातें

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने ग्राहक सेवा का विस्तार करते हुए देश के 600 शहरों में पे ऑन डिलीवरी (पीओडी) सुविधा की शुरुअात करने का एलान किया है. इस संबंध में आइआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आइआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिये इस सेवा की शुरुअात की है.

यात्रियों को मिलेगी तीन नयी ट्रेनों की सौगात

उद्देश्य
रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में ट्रेवल एजेंट्स की भूमिका खत्म करना और यात्रियों को स्वतः आॅनलाइन टिकट की बुकिंग करने के लिए प्रेरित करना. इससे यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर पर लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. न ही टिकट बुक कराने के लिए ट्रेवल एजेंट को मोटी रकम देनी होगी.

पे आॅन डिलीवरी सिस्टम में ऐसे होगी टिकट की बुकिंग

  • इस व्यवस्था के तहत आप आॅनलाइन या ऐप के जरिये टिकट बुक कर पायेंगे, लेकिन तत्काल भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी. किराये का भुगतान आप तब करेंगे, जब आइआरसीटीसी आपके टिकट की डिलीवरी आपके घर पर या आपके बताये एड्रेस पर करेगा.
  • इस व्यवस्था के तहत आप किसी भी मोड में (कैश या कार्ड से) पेमेंट करने की छूट ग्राहकों को होगी.

ऐसे कर पायेंगे टिकट की बुकिंग

  • पे आॅन डिलीवरी सुविधा का उपभोग करने के लिए ग्राहक को एक बार रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा.
  • भुगतान की इस सुविधा का लाभ लेनेवाले लोगों को अपना ‘आधार’ या पैन कार्ड दिखाना होगा.
  • 5,000 रुपये तक का टिकट लेने पर पे आॅन डिलीवरी चार्ज के रूप में आपको 90 रुपये और उस पर लगनेवाला सेल्स टैक्स का भुगतान करना होगा.
  • 5,000 रुपये से अधिक का टिकट लेने पर यह राशि 120 रुपये हो जायेगी और उस पर सेल्स टैक्स अलग से देना होगा.

टिकट रद्द कराने पर राहत नहीं

डिलीवरी से पहले यदि आप टिकट रद्द करवाना चाहेंगे, तो आपको कैंसलेशन चार्ज के साथ-साथ डिलीवरी चार्ज का भी भुगतान करना होगा.

Next Article

Exit mobile version