दस रुपये नोट की जगह लेंगे सिक्के!
नयी दिल्लीः अब बाजार से 10 रुपये के नोट खत्म करने की तैयारी है खबरों के अनुसार 10 रुपये के नोट की जगह सिक्के ले लेंगे. इसकी छपाई भी महंगी पड़ती है. यही वजह है कि कम मूल्य वाले नोटों को बाहर कर दिया जाएगा और सिक्के उनकी जगह ले लेंगे. जल्द ही 50 रुपये […]
नयी दिल्लीः अब बाजार से 10 रुपये के नोट खत्म करने की तैयारी है खबरों के अनुसार 10 रुपये के नोट की जगह सिक्के ले लेंगे. इसकी छपाई भी महंगी पड़ती है. यही वजह है कि कम मूल्य वाले नोटों को बाहर कर दिया जाएगा और सिक्के उनकी जगह ले लेंगे. जल्द ही 50 रुपये का नोट ही न्यूनतम मूल्य वाला नोट होगा, हालांकि, अब भी 20 रुपये का नोट मौजूद है लेकिन उनकी संख्या 10 रुपये नोट के मुकाबले काफी कम है.
कम मुल्य के सिक्कों का महत्व धीरे – धीरे कम होता गया है. खासतौर पर 50 पैसे का सिक्का. 50 पैसे का सिक्का इस वक्त देश में सबसे कम मूल्य वाला सिक्का है. सरकार ने वर्ष 2011 में 25 पैसे का सिक्का बंद कर दिया था.एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार इन सिक्कों को वजन के हिसाब से नापा जा रहा है. एक रेड़ीवाला एक किलो 50 पैसे के सिक्के के बदले 30 रुपये देने को तैयार है. इसका साफ मतलब यह निकलता है कि 50 पैसे का सिक्का ज्यादा मूल्यवान हो गया है.