13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

नयी दिल्ली : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव संजय मित्रा को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. शुरुआत में संजय मित्रा रक्षा मंत्रालय में आेएसडी का प्रभार संभालेंगे. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 24 मइर् […]

नयी दिल्ली : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव संजय मित्रा को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. शुरुआत में संजय मित्रा रक्षा मंत्रालय में आेएसडी का प्रभार संभालेंगे. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 24 मइर् को मौजूदा पदाधिकारी जी मोहन कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद वह रक्षा मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे. 1982 बैच के आइएएस संजय मित्रा का कार्यकाल दो वर्षों का होगा. जहाजरानी मंत्रालय के सचिव राजीव कुमार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसके अलावा विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में पांच नये सचिव नियुक्त किये गये हैं. बिहार कैडर की 1982 बैच की आइएएस रश्मि वर्मा को पर्यटन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. वह टेक्सटाइल मंत्रालय में सचिव थी. पेट्रोलियम आैर प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अनंत कुमार सिंह को रश्मि वर्मा के स्थान पर टेक्सटाइल मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में विशेष सचिव जगदीश प्रसाद मीणा को उपभोक्ता मामलों के विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सचिव लीना नायर को आदिवासी मामलों के मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. वहीं, राजस्थान कैडर के 1981 बैच के आइएएस राकेश श्रीवास्तव अब महिला व बाल विकास मंत्रालय में सचिव का प्रभार दिया गया है. वह अभी पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय आयोग में सदस्य सचिव थे. दूरसंचार विभाग में सचिव अरुणा सुंदरराजन को इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यहां नियमित सचिव की नियुक्ति तक उन्हें अतिरिक्त प्रभार संभालना होगा. जम्मू आैर कश्मीर कैडर के 1984 बैच के आइएएस बृज राज शर्मा की नियुक्ति गृहमंत्रालय में अपर सचिव के रूप में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें