राजस्थान : आंधी-तूफान और बारिश से भरतपुर में मैरिज हॉल की दीवार गिरने से शादी के मंडप में छाया मौत का मातम, 22 मरे, 28 घायल
भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में बुधवार की रात करीब 10 बजे आये आंधी-तूफान और भारी बारिश की वजह से एक मैरिज हॉल की दीवार गिर गयी, जिससे गिरी दीवार में दब जाने से करीब 22 लोगों की मौत और करीब 28 लोग घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय आंधी-तूफान […]
भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में बुधवार की रात करीब 10 बजे आये आंधी-तूफान और भारी बारिश की वजह से एक मैरिज हॉल की दीवार गिर गयी, जिससे गिरी दीवार में दब जाने से करीब 22 लोगों की मौत और करीब 28 लोग घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही थी, उस समय लोग भोजन कर रहे थे. आंधी-तूफान और बारिश से बचने के लिए लोग दीवार के सहारे खड़े हो गये, तभी दीवार गिर गयी. बताया यह भी जा रहा है कि इस शादी समारोह में करीब 800 से अधिक लोग शामिल होने के लिए आये थे. मामले में भरतपुर के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये हैं.
इसे भी पढ़ें : आंधी-पानी से 17 की मौत, बिजली-रेल बाधित
हादसे के बाद शादी समारोह में आये लोगों का कहना है कि भरतपुर में किरोड़ीलाल सैनी की बेटी की शादी जयपुर निवासी धर्मेंद्र सैनी के बेटे से हो रही थी. इसी में लोग शामिल होने के लिए आये थे. बरात जयपुर से भरतपुर आयी थी. अचानक रात 10 बजे तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने लगी. बताया जा रहा है कि इस समारोह में जहां पर लोग भोजन कर रहे थे, उसके पीछे की दीवार आंधी से गिर गयी. इसमें भोजन करने वाले दब गये. बताया जा रहा है कि इसी दीवार के ठीक सामने टीन का शेड भी लगा हुआ था. आंधी की वजह से वह भी उखड़ गयी, जिसमें करीब 56-60 लोग दब गये.
हादसे की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत बचाव दल को मौके पर भेजा गया. बरात में आये लोगों का कहना है कि गुरुवार सुबह तक वर-वधू पक्ष के लोगों का पता नहीं चल सका था. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद परिवार के लोग अंडरग्राउंड हो गये हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से घायलों का इलाज आरबीएम अस्पताल में कराया जा रहा है.