लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या को लेकर कुमार विश्वास ने जेटली पर कसा तंज, पढें क्या कहा
नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा सेना के एक लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को अगवा कर उनकी हत्या करने की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने रक्षा मंत्री अरुण जेटली पर हमला किया. आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट का गोलियों से छलनी शव बुधवार को बरामद हुआ है. रक्षा मंत्री […]
नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा सेना के एक लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को अगवा कर उनकी हत्या करने की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने रक्षा मंत्री अरुण जेटली पर हमला किया. आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट का गोलियों से छलनी शव बुधवार को बरामद हुआ है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने घटना की निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत करार दिया है.
कुमार विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी ने किया विश्वासघात!
केंद्रीय रक्षा मंत्री जेटली ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ‘शोपियां में आतंकवादियों द्वारा लेफ्टिनेंट उमर फयाज का अपहरण और हत्या कायरतापूर्ण कृत्य है. जम्मू-कश्मीर का यह जवान एक रोल मॉडल था. जेटली ने कहा कि हम फैयाज की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. बदले की कार्रवाई की जाएगी.
आप भी जानें किसके पैर पड़े ‘आप’ के कुमार विश्वास
अरुण जेटली के इस बयान पर कुमार विश्वास ने तंज कसा है. उमर फैयाज की हत्या पर अरुण जेटली के बयान पर कुमार विश्वास ने टिप्पणी की कि ‘और हर बार एक जैसा सिर्फ़ कायराना बयान दुहराना राष्ट्रवाद?’. कुमार विश्वास ने अपने इस ट्वीट से केंद्र सरकार की नीतियों पर भी हमला करने का काम किया.
कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद लोग भी केंद्र सरकार और अरुण जेटली से बयान की बजाय आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.
और हर बार एक जैसा सिर्फ़ कायराना बयान दुहराना राष्ट्रवाद?😡🇮🇳 https://t.co/BrMpsVtn7Z
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 10, 2017