अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर आईपीएस अफसरों को नहीं मिलेगी प्रोन्नति

नयी दिल्ली : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर प्रोन्नति नहीं मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से संपत्ति का ब्योरा नहीं देनेवाले आईपीएस अफसरों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश देते हुए ताकीद की है कि ऐसे अधिकारियों को केंद्र सरकार से मिलनेवाली अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 9:47 PM

नयी दिल्ली : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर प्रोन्नति नहीं मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से संपत्ति का ब्योरा नहीं देनेवाले आईपीएस अफसरों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश देते हुए ताकीद की है कि ऐसे अधिकारियों को केंद्र सरकार से मिलनेवाली अन्य सेवा संबंधी सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी. मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव, पुलिस महानिरीक्षक और केंद्रीय पुलिस संगठन के प्रमुख को भेजे निर्देश मेंं अचल संपत्ति का साल 2016 का ब्योरा अभी तक नहीं देनेवाले आईपीएस अधिकारियों से जवाब मांगने को कहा है. मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारियों को साल 2016 में अचल संपत्ति का ब्योरा 31 जनवरी, 2017 तक ऑनलाइन मुहैया कराने का समय दिया था.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश भर में तैनात कुल 3894 आईपीएस अधिकारियों में से लगभग 15 फीसदी अधिकारियों ने अभी तक अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. मंत्रालय ने निर्देश में स्पष्ट कहा है कि ऐसे अधिकारियों को प्रोन्नति और अन्य सेवा संबंधी सुविधाएं नहीं मिलेंगी. अखिल भारतीय सेवा नियम 1968 के तहत सभी अधिकारियों को हर साल अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा अगले नये साल की 31 तारीख तक मंत्रालय को ऑनलाइन मुहैया कराना अनिवार्य होता है. साल 2011 में संशोधित दिशानिर्देशों के तहत इस समय सीमा का पालन नहीं करनेवाले अधिकारियों को सतर्कता विभाग से अपनी सेवाएं जारी रखने की मंजूरी नहीं मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version