मिड डे मील में मिला सांप, बच्चे करने लगी उलटी
नयी दिल्ली : फरीदाबाद में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में सांप मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. फरीदाबाद में एन एच 2 के पास स्थित सरकारी बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल में कुछ बच्चे मिड डे मील खा चुके थे और कुछ लाइन में खड़े रहकर खाना ले रहे थे इसी बीच […]
नयी दिल्ली : फरीदाबाद में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में सांप मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. फरीदाबाद में एन एच 2 के पास स्थित सरकारी बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल में कुछ बच्चे मिड डे मील खा चुके थे और कुछ लाइन में खड़े रहकर खाना ले रहे थे इसी बीच आठवीं की छात्रा के प्लेट में खिचड़ी के साथ सांप का बच्चा आ गया.
छात्रा ने जब इसकी शिकायत शिक्षकों से की तो पहले उन्होंने इस ध्यान नहीं दिया. छात्रा इसे लेकर प्रधानाध्यापक तक पहुंची जब प्लेट में खाने की जांच हुई तो खाने में सांप का बच्चा दिखा. तुरंत उन्होंने बच्चों को खाना खाने से रोक दिया.
मिड डे मील को लेकर इस तरह की खबर नयी नहीं है . कई राज्यों से इस तरह की खबरें आती रहती है. इसके बावजूद भी खाने की क्वालिटी में सुधार नहीं हो रहा है. स्कूल में रसोई की साफ सफाई और खाना बनाने में पूरी तरह स्वच्छ माहौल का ना होना बड़ा कारण माना जाता रहा है. स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार मिड डे मील में सांप के मिलने से पहले 13 लोगों ने खाना खा लिया था जिसमें से 6 बच्चे बाकि स्कूल के स्टॉफ थे.
उन्हें तुरंत अस्पताल में भरती कराया गया. उनमें से कुछ बच्चों ने गले में दर्द की शिकायत की तो कुछ ने उल्टी कर दी. इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन जांच करने में जुटा है कि मिड डे मील में सांप कहां से आया.
अधिकारी भी इस घटना के बाद एक्शन मोड में आ गये हैं जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर समेत कई अधिकारी, पुलिसकर्मी अनिरुद्ध और मिड-डे मील बनाने वाले संस्था इस्कॉन के अधिकारी तुरंत स्कूल पहुंचे. खिचड़ी का सैंपल लिया गया. जिला शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गयी है.