भविष्य के सभी चुनाव वीवीपीएटी पर होंगे : नसीम जैदी
नयी दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम से छेड़छाड़ करके दिखाने की खुली चुनौती देने की बात कही है. आयोग द्वाराशुक्रवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में ईवीएम को गड़बड़ी से शत-प्रतिशत सुरक्षित रखने के लिए […]
नयी दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम से छेड़छाड़ करके दिखाने की खुली चुनौती देने की बात कही है. आयोग द्वाराशुक्रवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में ईवीएम को गड़बड़ी से शत-प्रतिशत सुरक्षित रखने के लिए किये गये उपायों पर दिन भर चले विचार-विमर्श के बाद जैदी ने कहा कि कुछ दलों की आशंकाओं को दूर करने के लिए जल्द ही आयोग मशीन में गड़बड़ी की खुली चुनौती देगा.
उन्होंने कहा कि ‘‘आयोग राजनीतिक दलों को चुनौती देगा कि वे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गयी ईवीएम में गड़बड़ी किये जाने के अपने दावे को सच साबित करके दिखाएं. चुनौती में यह भी साबित करने का मौका दिया जायेगा कि इन मशीनों में तकनीकी और प्रशासनिक आधार पर गड़बड़ी की गयी थी.’ खुली चुनौती के समय के सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि जल्द ही इसकी तारीख घोषित की जायेगी. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी सात राष्ट्रीय दल और 35 राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. आयोग ने पांच राज्यों के गत मार्च में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी किये जाने की कुछ दलों की शंकाओं के समाधान हेतु आज सभी सात राष्ट्रीय दल और 48 राज्य स्तरीय दलों को इस बैठक में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया था.
बैठक के समापन पर जैदी ने बताया कि सभी दलों ने आयोग द्वारा भविष्य में सभी चुनाव अब वीवीपेट युक्त ईवीएम से कराने के फैसले का स्वागत किया है. वीवीपेट मशीन से मतदाता की पसंद के उम्मीदवार को ही वोट दिये जाने का सबूत देनेवाली पर्ची ईवीएम को गड़बड़ी की आशंकाओं से मुक्त करेगी.
जैदी ने कहा कि ईवीएम को गड़बड़ियों से पूरी तरह सुरक्षित रखने सहित बैठक के एजेंडे में शामिल सभी मुद्दों पर राजनीतिक दलों ने अपने सुझाव दिये हैं. उन्होंने कहा कि आयोग ने ईवीएम को गड़बड़ियों से मुक्त करने और चुनाव सुधार संबंधी सभी दलों के अन्य सुझावों पर गंभीरता से संज्ञान लेने और इन्हें अमल में लाने के हरसंभव प्रयास करने के लिए आश्वस्त किया है. आयोग ने सभी दलों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में प्रत्येक चुनाव अनिवार्य तौर पर वीवीपेट युक्त ईवीएम से ही कराये जायेंगे.
जैदी ने कहा कि मतदान को सुनिश्चित करनेवाली वीवीपेट की पर्चियों से जुड़े कुछ प्रतिशत आंकड़े सार्वजनिक करने के राजनीतिक दलों के सुझाव पर भी आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग इस दिशा में निश्चित कार्ययोजना बना कर इसे जल्द लागू करने का प्रयास करेगा.
बैठक के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया ने वीवीपेट युक्त ईवीएम से चुनाव कराने के आयोग के फैसले का स्वागत किया. सिसोदिया ने कहा कि आयोग ने बैठक के शुरू में ही ईवीएम को हैक करने के लिए ‘‘हैकाथॉन’ कराने के आप के सुझाव को खारिज कर दिया. हालांकि, आयोग ने इसकी जगह पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मशीन में गड़बड़ी किये जाने की शिकायतों को सही साबित करने की खुली चुनौती देने की बात कही है.
सिसोदिया ने कहा कि ‘‘लगभग सभी दलों के प्रतिनिधि इस बात पर एकमत थे कि ईवीएम पूरी तरह से छेड़छाड़ किये जा सकने से मुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि खुली चुनौती में हम पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गयी ईवीएम में गड़बड़ी के अपने दावे को सही साबित करके दिखायेंगे.’ सिसोदिया ने कहा कि आप सहित सभी दलों ने 25 से 50 प्रतिशत वीवीपेट की पर्चियों को मतगणना में शामिल करने का सुझाव दिया है.
इस दौरान भाजपा के प्रतिनिधि भूपेंद्र यादव ने चुनाव सुधार के लिए वीवीपेट युक्त ईवीएम के इस्तेमाल को अनिवार्य बनाने के आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसके लिए सरकार ने आयोग को आवश्यक राशि मुहैया कराने को मंजूरी दे दी है. उन्होंने आप द्वारा ईवीएम को हैक करने के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘झूठ की मशीन’ दिखानेवालों को आयोग ने खुली चुनौती देने का स्वागतयोग्य कदम उठाया है.