‘आप’ ने पत्र लिखकर राहुल को दी बहस की चुनौती
अमेठी:आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में किसी भी विषय पर बहस करने की चुनौती दी है. अमेठी से राहुल को चुनौती दे रहे ‘आप’ नेता कुमार विश्वास के साथ मनीष सिसोदिया और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा ‘हमने राहुल गांधी को पत्र लिखा है जिसमें कहा […]
अमेठी:आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में किसी भी विषय पर बहस करने की चुनौती दी है. अमेठी से राहुल को चुनौती दे रहे ‘आप’ नेता कुमार विश्वास के साथ मनीष सिसोदिया और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा ‘हमने राहुल गांधी को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि हम उनसे किसी भी मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं.
चाहे वह अमेठी के विकास का मुद्दा हो या फिर कल कमरौला थाने में आप कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला. शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थकों पर हुए कथित हमले के विरोध में करीब एक हजार कार्यकर्ताओं की मूक पदयात्र की अगुआई करने वाले तीनों नेताओं ने कहा कि क्या कल हुआ हमला ही राहुल गांधी के ‘युवा जोश’ के नारे की सच्चाई है. उन्होंने कहा कि ‘आप’ 19 मार्च को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ करेगी. इसके जरिये कांग्रेस के लोगों को समझ देने की प्रार्थना की जायेगी. ‘आप’ प्रवक्ता संजय सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने कुमार विश्वास के काफिले पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.