लापता मलेशियाई विमान से भारत पर 9/11 जैसे हमले की फिराक में थे आतंकी

नयी दिल्ली:मलेशियाई लापता विमान से आतंकी भारत पर हमला करने के फिराक में थे. अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी स्ट्रोब ट्रेल्बॉट ने आशंका जताई है कि आतंकी भारत में 9/11 जैसे हमले की तैयारी में हैं.वे लापता मलेशियाई विमान से इस घटना को अंजाम देना चाहते थे. आतंकी भारत के किसी बड़े शहर में यह हमला करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 7:47 AM

नयी दिल्ली:मलेशियाई लापता विमान से आतंकी भारत पर हमला करने के फिराक में थे. अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी स्ट्रोब ट्रेल्बॉट ने आशंका जताई है कि आतंकी भारत में 9/11 जैसे हमले की तैयारी में हैं.वे लापता मलेशियाई विमान से इस घटना को अंजाम देना चाहते थे. आतंकी भारत के किसी बड़े शहर में यह हमला करने के फिराक में थे.

स्ट्रोब ने ईंधन,रेंज और दिशा के आधार पर यह आशंका जताई है.स्ट्रोब अमेरिकी विदेश नीति के प्रमुख हैं और बिल क्लिंटन के कार्यकाल में अमेरिका के उप विदेश मंत्री रहे हैं. स्ट्रोब इस आशंका के बाद भारतीय एजेंसियां सतर्क हो गई है. हालांकि, भारत ने अभी तक इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

गौरतलब है कि 8 मार्च से ही विमान लापता है. स्थानीय समयानुसार विमान ने सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर उड़ान भारा. रडार से संपर्क खो देने के बाद वह साढे सात घंटे तक हवा में रहा. इसकी तलाशी अभियान में 43 जहाज और 58 विमान लगे हैं.इससे पहले मलेशिया के लापता विमान की जांच में जुटे अधिकारियों ने शनिवार को अनौपचारिक तौर पर कहा कि विमान हाईजैक हुआ है. इससे जुड़े कई प्रमाण उन्हें मिल रहे हैं.

मलेशियाई प्रधानमंत्री ने भी इन बातों की पुष्टि की, लेकिन हाईजैक की बातों को स्पष्ट तौर पर नहीं कहा. मलेशियाई पीएम नजीब रजाक ने कहा, विमान के संचार उपकरणों को किसी ने जानबूझकर बंद किया था.एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) रूम के रडार से गायब होने के घंटेभर बाद विमान पाकिस्तान की ओर सैन्य प्राथमिक रडार पर दिखा था. सेटेलाइट तस्वीरों से इसकी पुष्टि हुई है. लापता होने के बाद विमान घंटे भर तक सैन्य प्राथमिक रडार पर दिखा था.

Next Article

Exit mobile version