नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पांचवें दिन भी अपना अनशन जारी रखा है. आज उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर ताजा हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाये. लेकिन इस बीच खबर है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा अचानक बेहोश हो गये. बेहोशी हालत में उनहें अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी बीपी काफी बढ़ गयी है.
मिश्रा ने आज अपने घर पर प्रेस कांन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने 1000 पन्नों का दस्तावेज रखा. मिश्रा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने कई फर्जी कंपनियां बनायी हैं और साथ ही हवाला से लेन-देन किया है. मिश्रा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के वेबसाइट में केजरीवाल ने पार्टी चंदे का हिसाब गलत दिया है. जबकी आप के बैंक अकाउंट्स में कुछ और हिसाब हैं. मिश्रा ने मीडिया को बताया कि केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चंदे की गलत जानकारी दी है. बैंक में पैसा आया 45 करोड़ और वेबसाइट पर डाला गया 19 करोड़. 25 करोड़ रुपये की सच्चाई कार्यकर्ताओं से छुपाई गई.मिश्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल के अंदर जरा सी भी शर्म है तो आज ही इस्तीफा दें नहीं तो कॉलर पकड़कर कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ के अंदर डालूंगा.
Agar aaj isteefa nhi diya toh collar pakad ke kursi se ghaseet ke jail ke andar daalunga,farzi karnaame janta ke saamne launga:Kapil Mishra
— ANI (@ANI) May 14, 2017
Arvind Kejriwal, tumhari aankhon mein sharm bachi hai toh isteefa deke dikhaao aaj: Kapil Mishra pic.twitter.com/ApLCir2gdE
— ANI (@ANI) May 14, 2017