रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 16 लाख रुपये का एक इनामी कट्टर माओवादी रविवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. बस्तर के पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने बताया कि माओवादी की पहचान बारसूर क्षेत्र समिति के सचिव विलास उर्फ कैलाश उर्फ आयतू के रूप में की गयी है. वह बरगम पुलिस थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. एसपी ने बताया कि यहां से 350 किलोमीटर दूर सुरक्षा बल के जवान बरगाम के वनक्षेत्र में एक अभियान में थे तभी उन्हें उस क्षेत्र में माओवादी के मौजूद होने की सूचना मिली.
उन्होंने बताया कि जब जवान एक खास क्षेत्र का घेराव कर रहे थे, तभी उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चलायीं, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. गोलीबारी बढ़ते देख उग्रवादी जंगल में भाग गये. बाद में पुलिस ने घटनास्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया और साथ ही एक एके 47 रायफल और देशी पिस्तौल भी मिली. एसपी ने बताया कि वह बिलास बस्तर रेंज का बड़ा नक्सली था और अनेक नक्सली घटनाओं में उसकी अहम भूमिका थी.