सौतेले पिता के बार-बार बलात्कार से गर्भवती हुई बिहार की दस वर्षीय लड़की
रोहतक : जिले में सौतेले पिता द्वारा दस वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बार-बार बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है. यह लड़की पांच माह से गर्भवती है. पुलिस ने रविवार को बताया कि जब लड़की की मां उसे एक अस्पताल में ले गयी, तो उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई. इस […]
रोहतक : जिले में सौतेले पिता द्वारा दस वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बार-बार बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है. यह लड़की पांच माह से गर्भवती है. पुलिस ने रविवार को बताया कि जब लड़की की मां उसे एक अस्पताल में ले गयी, तो उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई. इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि एजेंसी ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है. एजेंसी के एक दल के सोमवार तक रोहतक जाने की संभावना है. पुलिस ने बताया कि आरोपित की पहचान सुरेश के रूप में हुई है, जिसे भादंसं की संबद्ध धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. रोहतक के डीएसपी (नगर) रमेश कुमार ने बताया कि परिवार मूल रूप से बिहार का रहनेवाला है.