अटकलों के बीच पवार से मिले शिवसेना प्रवक्ता नार्वेकर
मुंबई : विधान परिषद चुनाव से हाल में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने वाले शिवसेना प्रवक्ता राहुल नार्वेकर ने आज सुबह राकांपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार से मुलाकात की. नार्वेकर ने कहा, ‘‘मैं उम्मीदवारी वापस लेने के मुद्दे से काफी व्यथित हूं. मेरा मानना है कि मेरी पार्टी को इस बारे में स्पष्ट […]
मुंबई : विधान परिषद चुनाव से हाल में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने वाले शिवसेना प्रवक्ता राहुल नार्वेकर ने आज सुबह राकांपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार से मुलाकात की. नार्वेकर ने कहा, ‘‘मैं उम्मीदवारी वापस लेने के मुद्दे से काफी व्यथित हूं. मेरा मानना है कि मेरी पार्टी को इस बारे में स्पष्ट करना चाहिए था.’’
इस बीच, कयास लगाए जा रहे हैं कि नार्वेकर, जो कि राकांपा नेता रामराजे नाइक निम्बालकर के दामाद हैं, जल्द ही राकांपा में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राकांपा उम्मीदवार हेमंत टाकले, किरण पावसकर और कांग्रेस नेता नारायण राणो नार्वेकर के संपर्क में हैं.