आंध्रप्रदेश में सडक हादसा,3 बिहार के पुलिसकर्मी सहित 5 की मौत
हैदराबाद : नेल्लोर जिले में एक वाहन के दो अन्य वाहनों से टकराने के कारण बिहार के 3 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना नेल्लोर के बाहरी इलाके सुन्दाराय नगर में सुबह में आठ बजे के करीब तब हुयी जब एक कार […]
हैदराबाद : नेल्लोर जिले में एक वाहन के दो अन्य वाहनों से टकराने के कारण बिहार के 3 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना नेल्लोर के बाहरी इलाके सुन्दाराय नगर में सुबह में आठ बजे के करीब तब हुयी जब एक कार का टायर पंक्चर हो गया और इसे ठीक किया जा रहा था.
पुलिसकर्मियों के साथ बिहार के निर्वाचन अधिकारी शकील अहमद खान की सात सदस्यीय टीम कार में यात्र कर रही थी. सडक के किनारे कार और एंबुलेंस पार्क थी उसी समय पीछे से आ रहे कंटेनर लॉरी ने वाहनों को धक्का मारा. नेल्लोर जिला पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह ग्रेवाल ने फोन पर पीटीआई को बताया, ‘‘एक कंटेनर लॉरी ने वाहन और एंबुलेंस को पीछे से धक्का मार दिया जिससे बिहार पुलिस के तीन कर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो गयी.’’
हेड कांस्टेबल मंजीत सिंह और दो कांस्टेबल-कमल अहमद खान और संदीप कुमार की हादसे में मौत हो गयी और सडक के किनारे खडे दो लोगों की भी मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.