चीन की सीमा के करीब भारत ने बनाया सबसे लंबा पुल, 60 टन वजनी युद्धक टैंक ले जाना होगा आसान

डिब्रूगढ़ : असम में चीन की सीमा के नजदीक भारत में किसी नदी पर बने सबसे लंबे पुल का उद्घाटन 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 9.15 किमी लंबे धोला-सादिया पुल पूर्वोत्तर में सड़क संपर्क को आसान बनायेगा. इस पुल को चीन भारत सीमा पर, खास तौर पर पूर्वोत्तर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 7:55 AM

डिब्रूगढ़ : असम में चीन की सीमा के नजदीक भारत में किसी नदी पर बने सबसे लंबे पुल का उद्घाटन 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 9.15 किमी लंबे धोला-सादिया पुल पूर्वोत्तर में सड़क संपर्क को आसान बनायेगा.

इस पुल को चीन भारत सीमा पर, खास तौर पर पूर्वोत्तर में भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. यह पुल अरुणाचल प्रदेश और असम के लोगों के लिए हवाई और रेल संपर्क के अलावा सड़क संपर्क से भी जोड़ेगा.

55 अरब डॉलर से बनेगा सिल्क रूट, 65 देश जुड़ जायेंगे चीन से

* चीन सीमा के पास स्थित

यह पुल चीन सीमा के नजदीक है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह पुल चीन के साथ हमारी सीमा के करीब है, लिहाजा टकराव के समय यह सैनिकों और तोपों की तेजी से आवाजाही में मदद करेगा. इसका डिजाइन इस तरह बनाया गया है कि पुल सैन्य टैंकों का भार सहन कर सके.

* ब्रह्मपुत्र पर बना धोला-सादिया पुल भारत का सबसे बड़ा

60 टन वजनी युद्धक टैंक का भार वहन करने में सक्षम

3.55 किमी लंबा है बांद्रा-वर्ली समुद्र संपर्क पुल से

2011 में शुरू हुआ था कार्य

जाधव मामले में बचाव के लिए पाक बना रहा है अलग रणनीति, पढें क्या चाल चल सकता है पड़ोसी मुल्क

* असम और अरुणाचल की घटेगी दूरी

पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किमी दूर और अरुणाचल की राजधानी इटानगर से 300 किमी दूर है. चीनी सीमा से हवाई दूरी 100 किमी से कम है. यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी को कम करेगी.

Next Article

Exit mobile version