राहुल और केजरीवाल परस्पर विपरीत व्यक्तित्व: दिग्विजय सिंह
भोपालः कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आप संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परस्पर विपरीत व्यक्तित्व हैं.माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर अपनी एक टिप्पणी में सिंह ने लिखा है कि राहुल जहां गरीब से गरीब व्यक्ति की फिक्र करते हैं और उनकी झोपडी में जाकर […]
भोपालः कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आप संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परस्पर विपरीत व्यक्तित्व हैं.माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर अपनी एक टिप्पणी में सिंह ने लिखा है कि राहुल जहां गरीब से गरीब व्यक्ति की फिक्र करते हैं और उनकी झोपडी में जाकर जमीन पर बैठते हैं, साथ में खाना खाते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं, वहीं केजरीवाल अपने साथ रात्रि भोज के लिए बीस हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूल करते हैं. उन्हें आश्चर्य है कि फिर भी केजरीवाल अपने आपको ‘आम आदमी’ का प्रतिनिधि कहते हैं, ‘यदि केजरीवाल आम आदमी हैं, तो फिर खास आदमी कौन है’.