सिद्धू की शिष्टता ने चकित कर दिया :जेटली

नयी दिल्‍ली : अमृतसर से टिकट मिलने के एक दिन बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिखाई गई शिष्टता से वह चकित हैं. अमृतसर सीट अब तक सिद्धू के ही पास थी. सिद्धू ने कल कहा था कि वह अपने ‘गुरु’ जेटली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2014 2:18 AM

नयी दिल्‍ली : अमृतसर से टिकट मिलने के एक दिन बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिखाई गई शिष्टता से वह चकित हैं. अमृतसर सीट अब तक सिद्धू के ही पास थी.

सिद्धू ने कल कहा था कि वह अपने ‘गुरु’ जेटली के लिए कुर्बानी देने को तैयार है और वह अमृतसर को छोडकर कहीं और से चुनाव लडेंगे. जेटली ने कहा कि मैं अपने मित्र नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति आभार प्रकट करता हूं और उनका शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने मुङो अपना मन बनाने में मदद की है.

जेटली ने कहा कि सिद्धू की शिष्टता ने जिस आचरण को जाहिर किया है वह राजनीति में हममें से कई के लिए एक सबक है. क्रिकेट में वह एक स्थापित बल्लेबाज थे. इस बार उन्होंने मुङो चकित कर दिया.

उन्होंने सिद्धू की सराहना करते हुए यह बात कही. हालांकि, जेटली ने कहा कि वह सिद्धू से कुरुक्षेत्र और पश्चिम दिल्ली सहित अमृतसर या किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लडने का अनुरोध जारी रखा था लेकिन सिद्धू ने स्पष्ट कर दिया कि वह कोई निजी या राजनीतिक पद या लाभ नहीं ढूंढ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version