ट्रेन में चुन सकेंगे अपनी मनपसंद सीट, लगेंगे एक्सट्रा पैसे

नयी दिल्ली : रेलवे जल्द ही आपको अपनी मनपसंद सीट चुनने की इजाजत देगा. इस नयी सुविधा का असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा. घाटे में चल रही रेलवे अपनी नीतियों में बदलाव ला रही है . खाने से लेकर साफ – सफाई तक कई अहम फैसले ले जा रहे हैं. इन नये फैसलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 5:08 PM

नयी दिल्ली : रेलवे जल्द ही आपको अपनी मनपसंद सीट चुनने की इजाजत देगा. इस नयी सुविधा का असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा. घाटे में चल रही रेलवे अपनी नीतियों में बदलाव ला रही है .

खाने से लेकर साफ – सफाई तक कई अहम फैसले ले जा रहे हैं. इन नये फैसलों के दम पर कोशिश है रेलवे की छवि और घाटे दोनों को बदला जा सके. रेलवे ने मनपसंद सीट की नयी सुविधा के लिए काम शुरू कर दिया है. इसके लिए सॉफ्टवेयर भी बदलने की तैयारी है. सूत्रों की मानें तो इस बड़े बदलाव में अभी वक्त लगेगा. इस नयी सुविधा से यात्रियों को लाभ होगा.

रेल में कई यात्री ऐसे हैं जो अपनी मनपसंद की सीट चाहते हैं. बीमार लोगों को ऊपर की बर्थ मिलने पर काफी परेशानी होती है. ऐसे में इस नयी सुविधा से रेलवे भले ही यात्रियों से थोड़ा ज्यादा पैसा ले लेकिन इस सुविधा से यात्रियों को लाभ होगा. साथ ही इसका फायदा रेलवे को भी होगा.

इससे रेलवे सही समय पर जान सकेगा कि उसकी कितनी सीटें रिजर्व है और कितने खाली ऐसे में वह स्थिति के आधार पर डब्बों को घटा बढ़ा सकता है. खबर है कि यात्रियों द्वारा चुनी गयी मनपसंद सीट की जानकारी उन्हें मैसेज के जरिये दी जायेगा. यात्रा से कुछ घंटे पहले इसकी जानकारी मिलेगी. गौरतलब है कि ऐसी सुविधाएं प्लेन में टिकट बुकिंग के दौरान पहले ही दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version