स्वास्थ्य आधार पर डीएमडीके उम्मीदवार मैदान से बाहर
चेन्नईः डीएमडीके की ओर से लोकसभा के लिए एकतरफा घोषित पांच उम्मीदवारों में से एक ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ऐसे समय में मुकाबले से हटने का फैसला किया जब कुछ ही घंटे बाद पार्टी प्रमुख विजयकांत का निर्वाचन क्षेत्र में दौरा होने वाला था. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पश्चिम तमिलनाडु के […]
चेन्नईः डीएमडीके की ओर से लोकसभा के लिए एकतरफा घोषित पांच उम्मीदवारों में से एक ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ऐसे समय में मुकाबले से हटने का फैसला किया जब कुछ ही घंटे बाद पार्टी प्रमुख विजयकांत का निर्वाचन क्षेत्र में दौरा होने वाला था.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पश्चिम तमिलनाडु के नामक्कल सीट से उम्मीदवार एन महेश्वरन ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर मुकाबले से बाहर रहने का फैसला किया और वह कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने फैसले से पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया है. हालांकि, अभिनेता-नेता अपने अभियान के लिए जाएंगे. पार्टी किसी अन्य को उतारेगी यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ‘‘वह अंतिम निर्णय करेंगे.’’