डूबने से चार लोगो की मौत

जयपुर : राजस्थान में आज दो अलग अलग स्थानों पर होली खेलने के बाद बांध पर गये नहाने गये एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगो की मौत हो गई. बांसवाडा में बांध पर नहाते समय तीन साल की बच्ची का पांव फिसलने के बाद उसे बचाने के प्रयास में पिता और चाचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2014 12:09 AM

जयपुर : राजस्थान में आज दो अलग अलग स्थानों पर होली खेलने के बाद बांध पर गये नहाने गये एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगो की मौत हो गई. बांसवाडा में बांध पर नहाते समय तीन साल की बच्ची का पांव फिसलने के बाद उसे बचाने के प्रयास में पिता और चाचा भी डूब गये.

पुलिस ने बताया कि बांसवाडा के घाटोल कस्बे के खमेरा पुलिस थाना क्षेत्र में माही नहर मे डूबने से पीयूष (28), कुलदीप (23) और लैंसी (3) की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार पीयूष अपने भाई कुलदीप और बेटी लैंसी के साथ होली खेलने के बाद रंग छुडाने के लिये नजदीक माही नहर में नहाने गये थे. नहाते समय लैंसी का पैर पानी में फिसल गया उसे बचाने के लिये पीयूष और कुलदीप दोनों से नहर में छंलाग लगा दी लेकिन तीनो ही पानी में डूब गये.

उन्होंने बताया कि तीनों के शव नहर से निकाल लिये गये और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिये परिजनो को सौप दियें गये है. एक अन्य घटना में टोंक जिलें के देवली थाना क्षेत्र में बोरडा गणोश के पास बीसलपुर बांध के नजदीक नहाते समय शंकर घोसी (35) की डूबने से मौत हो गई. शव को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिये परिजन को सौप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version