गुजरात सरकार के कम्प्यूटर पर ‘‘वानाक्राई”” ने किया हमला
अहमदाबाद : गुजरात सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्क से जुडे करीब 120 कम्प्यूटर रैंसमवेयर वायरस ‘‘वानाक्राई” से प्रभावित हैं, हालांकि ‘‘महत्वपूर्ण” डाटा प्रभावित नहीं हुआ है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव धनंजय द्विवेदी ने इस संबंध में जानकारी दी कि हमारी सूचना के अनुसार अब तक वायरस ने गुजरात स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (जीएसडब्ल्यूएएन) […]
अहमदाबाद : गुजरात सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्क से जुडे करीब 120 कम्प्यूटर रैंसमवेयर वायरस ‘‘वानाक्राई” से प्रभावित हैं, हालांकि ‘‘महत्वपूर्ण” डाटा प्रभावित नहीं हुआ है.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव धनंजय द्विवेदी ने इस संबंध में जानकारी दी कि हमारी सूचना के अनुसार अब तक वायरस ने गुजरात स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (जीएसडब्ल्यूएएन) से संबद्ध विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 120 कम्प्यूटरों को प्रभावित किया है.
द्विवेदी ने कहा, कि लेकिन इससे प्रभावित किसी भी कम्प्यूटर में कोई ऐसा महत्वपूर्ण डाटा या अहम सूचना नहीं थी जिससे सरकार के कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड सके. मेहसाणा के जिलाधिकारी आलोक पांडे ने कहा कि हमले के बाद जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध सभी कम्प्यूटरों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है.