15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल मिश्रा ने खत्म किया अनशन, केजरीवाल के खिलाफ आज कराएंगे सीबीआई में केस दर्ज

नयी दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री पद से हटाये गये आप विधायक कपिल मिश्रा ने सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अनशन खत्म कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मिश्रा पिछले छह दिन से आमरण अनशन कर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री पद से हटाये गये आप विधायक कपिल मिश्रा ने सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अनशन खत्म कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मिश्रा पिछले छह दिन से आमरण अनशन कर रहे थे.

गौरतलब हो कि रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बेहोश होने के बाद मिश्रा को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अस्पताल में डाक्टरों ने उनसे कहा कि उन्हें तब तक छुट्टी नहीं दी जायेगी जब तक कि वह तरल पदार्थ का सेवन करना शुरू नहीं कर देते हैं. मिश्रा ने कहा कि ‘‘मुझे सीबीआई और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराना है. इसके लिये अस्पताल से छुट्टी लेना जरुरी हो गया इसलिये उन्हें तरल पदार्थ का सेवन शुरू करना पड़ा.

‘आप’ ने कपिल मिश्रा को ‘शिखंडी’ बताया, भाजपा की भाषा बोलने का लगाया आरोप

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि वह मंगलवार को सीईआई और बोर्ड के दफ्तर में जाकर केजरीवाल के खिलाफ हवाला, कालाधन, धनशोधन, और फर्जी कंपनियों का संचालन करने का मामला दर्ज करायेंगे.” मिश्रा ने केजरीवाल और आप के खिलाफ पार्टी के लिये चंदा लेने के नाम पर व्यापक पैमाने पर वित्तीय अनियमिततायें बरते जाने का आरोप लगाया था. मिश्रा द्वारा अनशन को ‘सत्याग्रह’ बताये जाने पर चुटकी लेते हुये उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्याग्रह कभी भी झूठ पर आधारित नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें