कपिल मिश्रा ने खत्म किया अनशन, केजरीवाल के खिलाफ आज कराएंगे सीबीआई में केस दर्ज
नयी दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री पद से हटाये गये आप विधायक कपिल मिश्रा ने सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अनशन खत्म कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मिश्रा पिछले छह दिन से आमरण अनशन कर […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री पद से हटाये गये आप विधायक कपिल मिश्रा ने सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अनशन खत्म कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मिश्रा पिछले छह दिन से आमरण अनशन कर रहे थे.
गौरतलब हो कि रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बेहोश होने के बाद मिश्रा को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अस्पताल में डाक्टरों ने उनसे कहा कि उन्हें तब तक छुट्टी नहीं दी जायेगी जब तक कि वह तरल पदार्थ का सेवन करना शुरू नहीं कर देते हैं. मिश्रा ने कहा कि ‘‘मुझे सीबीआई और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराना है. इसके लिये अस्पताल से छुट्टी लेना जरुरी हो गया इसलिये उन्हें तरल पदार्थ का सेवन शुरू करना पड़ा.