10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी ने आडवाणी को थमाया गांधीनगर का टिकट,भोपाल से लड़ने पर अडे

भोपाल/ नयी दिल्ली :बीजेपी के चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद पार्टी ने 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें लालकृष्‍ण आडवाणी को गांधीनगर से टिकट दिया गया है. पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ेंगे. बिहार के बक्सर से अश्‍विनी चौबे को टिकट […]

भोपाल/ नयी दिल्ली :बीजेपी के चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद पार्टी ने 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें लालकृष्‍ण आडवाणी को गांधीनगर से टिकट दिया गया है. पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ेंगे. बिहार के बक्सर से अश्‍विनी चौबे को टिकट दिया गया है.

वहीं हेमा मालिनी को मथुरा से लड़वाने का फैसला पार्टी की ओर से किया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनाथ ने आडवाणी से फोन पर बात कर बैठक में लिए गये फैसले से उन्हें अवगत कराया लेकिन आडवाणी अभी भी भोपाल से लड़ने पर अड़े हुए हैं.

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज यह कह कर पार्टी में खलबली मचा दी कि वह गुजरात की गांधीनगर सीट के बजाय मध्यप्रदेश में भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय उन्होंने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति पर छोड़ दिया.

सूत्रों के अनुसार समझा जाता है कि आडवाणी ने पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह से कहा है कि चूंकि आज पार्टी के अधिकतर वरिष्ठ नेता अपनी इच्छा के अनुसार अपने लिए लोकसभा सीट का निर्णय कर रहे हैं तो उन्हें भी अपनी पसंद की सीट चुनने की अनुमति होनी चाहिए.

आडवाणी ने हालांकि साथ ही कहा कि उन्हें अपनी वर्तमान सीट गांधीनगर से चुनाव लड़ने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उनकी इच्छा है कि वह भोपाल से लडें, जिसे अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जा रहा है.

पार्टी के यह वरिष्ठ नेता आज हुई भाजपा की शीर्ष निर्णय करने वाली इकाई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भी शामिल नहीं हुए जिसमें पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में इस विषय पर चर्चा भी हुई.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के भोपाल संसदीय सीट से इस लोकसभा चुनाव को लडने की अटकलों को आज यहां उस समय बल मिला, जब सुबह-सबेरे लोगों को शहर में उनके स्वागत में लगे होर्डिंग नजर आये.

शहर में लगे इन होर्डिंग्स में कहा गया है, माननीय लालकृष्ण आडवाणीजी का भोपाल लोकसभा में स्वागत अभिनंदन. इसमें यह भी लिखा है, निवेदक: समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता जिला भोपाल.

ये होर्डिंग्स शहर के वीआईपी रोड, बैरागढ, टीटी नगर सहित अनेक इलाकों में सडक किनारे लगाए गए हैं. गौरतलब है कि अगले माह होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आडवाणी की उम्मीदवारी अब तक घोषित नहीं की गई है. गुजरात की गांधीनगर एवं मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से उनके लडने की अटकलें तेज हैं. वह इस समय गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्‍होंने गाधीनगर से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. हालांकि गुजरात भाजपा ने केंद्रीय चुनाव समिति से आडवाणी को गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ाने की सिफारिश की है.गौरतलब हो कि संसदीय बोर्ड की आज की बैठक में 26 उम्मीदवारों के नाम के साथ-साथ इन दोनों दिग्गजों के नामों की भी घोषणा कर दिया जाएगा.

दरअसल, गुजरात की राज्य समिति ने 26 नामों पर अंतिम सिफारिश पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी है. इसमें गांधीनगर से आडवाणी का नाम और गुजरात की एक सीट से मोदी को लड़ने का प्रस्ताव है. संकेत है कि मोदी वडोदरा या अहमदाबाद पूर्व सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

पार्टी सूत्रों की मानें तो यह लगभग तय हो चुका है कि मोदी वाराणसी के साथ गुजरात की वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. भाजपा की आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है जिसके बाद मोदी को वडोदरा से प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है.

बैठक के बाद भाजपा अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी करेगी. इसमें गुजरात के प्रत्याशियों का भी ऐलान किया जाएगा, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी कहां से चुनाव लड़ेंगे. माना जा रहा है कि उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए पार्टी एक बार फिर उन्हें गांधीनगर से टिकट दे सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें