नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाली है. इसको लेकर राजनीति तेज हो गयी है.
ज्ञात हो राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से एक मजबूत व सर्वसम्मत उम्मीदवार सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज गैरभाजपा दलों के साथ एक बैठक करेंगी. जिसमें शामिल होने के लिए सोनिया गांधी के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो सोमवार को दिल्ली पहुंच चुकी हैं.