राष्ट्रपति चुनाव : ममता बनर्जी आज करेंगी सोनिया गांधी से मुलाकात, राजनीतिक सरगर्मी तेज

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में आज पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाली है. इसको लेकर राजनीति तेज हो गयी है. ज्ञात हो राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से एक मजबूत व सर्वसम्मत उम्मीदवार सुनिश्चित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 11:01 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में आज पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाली है. इसको लेकर राजनीति तेज हो गयी है.

ज्ञात हो राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से एक मजबूत व सर्वसम्मत उम्मीदवार सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज गैरभाजपा दलों के साथ एक बैठक करेंगी. जिसमें शामिल होने के लिए सोनिया गांधी के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो सोमवार को दिल्ली पहुंच चुकी हैं.

खुद को राष्ट्रपति की दौड़ में नहीं मानते मोहन भागवत, कहा – हमें वहां नहीं जाना

सोनिया गांधी और ममता बनर्जी के बीच होनेवाली इस बैठक से पहले तीसरे फ्रंट के गठन की अटकलें लगने लगी हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का साझा उम्मीदवार उतारने को श्रीमती गांधी गैरभाजपा दलों को एकमंच पर लाना चाहती हैं.
ममता बनर्जी के साथ होनेवाली यह बैठक उनकी इसी रणनीति का एक हिस्सा है. दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का साझा उम्मीदवार चुनाव के मुद्दे पर फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है. पहले मैं इसके बारे में जान लूं, तभी कुछ कह पाऊंगी. तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि यहां की स्थिति कुछ और है, पर पश्चिम बंगाल में तो माकपा-कांग्रेस और भाजपा सभी आपस में मिले हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version