”आप” नेताओं को सता रहा है गिरफ्तारी का डर ?, आशीष खेतान ने किया ट्वीट
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान को आप नेताओं की भविष्य में गिरफ्तारी का डर सता रहा है्. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट्स से एक के बाद एक ट्वीट किये हैं और आशंका जतायी है कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कई कार्रवाई की जाएगी. खेतान […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान को आप नेताओं की भविष्य में गिरफ्तारी का डर सता रहा है्. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट्स से एक के बाद एक ट्वीट किये हैं और आशंका जतायी है कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कई कार्रवाई की जाएगी.
खेतान ने ट्वीट किया और लिखा, "छह एजेंसियां, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, गंभीर अपराध जांच विभाग, एसीबी और आईबी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के पीछे चौबीस घंटे पड़े हैं. कोई इस तरह पहले कभी किसी के पीछे नहीं पड़ा है."
https://twitter.com/AashishKhetan/status/864301214774603777
In days to come, there will be multiple FIRs, raids, chargesheets & arrests. If this is not emergency then I don't know what is.
— Prof. Ashish Khetan (@AashishKhetan) May 16, 2017
आज समय के पहिये का एक चक्र पूरा हुआ। @ArvindKejriwal क्या करने आये थे और क्या क्या करते पकड़े गए। देश से धोखा करने से पहले एक बार सोच लेते pic.twitter.com/JJGAsZNSyv
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 16, 2017