मुंबई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए शिवसेना ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने का उनका सपना छेद वाले गुब्बारों में हवा भरने जैसा है.
शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा है ‘‘यह अत्यंत हास्यास्पद है कि जिस कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं वह 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही है. देश में कांग्रेस विरोधी लहर है और कोई भी कांग्रेस का टिकट नहीं चाह रहा है.’’
आगामी लोकसभा चुनावों में राजग के 275 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा ‘‘चुनाव जीतने का राहुल का सपना छेद वाले गुब्बारे में हवा भरने जैसा है. (भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार)नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग आगामी चुनावों में 275 से अधिक सीटें जीतेगा.’’ उद्धव ने कहा ‘‘जब राहुल गांधी ने कहा कि संप्रग 200 से अधिक सीटें जीतेगा तो हर कोई हतप्रभ रह गया. उनके बयान से उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आश्चर्य हुआ होगा.’’ ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी ‘गायब’ हो जाएगी.