137 सालों में अप्रैल अब तक का सबसे गर्म महीना, झारखंड में जून के दूसरे सप्ताह में होगी झमाझम बारिश
रांची/नयी दिल्ली : इस साल मॉनसून की बारिश तय वक्त से एक दिन पहले केरल में पहुंच सकती है. मौसम विभाग के नये अनुमान के मुताबिक केरल में मॉनसून 30 मई तक पहुंचेगा. केरल में मॉनसून की बारिश की सामान्य तारीख एक जून है. यह अनुमान सही हुआ, तो पिछले पांच साल में पहली बार […]
रांची/नयी दिल्ली : इस साल मॉनसून की बारिश तय वक्त से एक दिन पहले केरल में पहुंच सकती है. मौसम विभाग के नये अनुमान के मुताबिक केरल में मॉनसून 30 मई तक पहुंचेगा. केरल में मॉनसून की बारिश की सामान्य तारीख एक जून है. यह अनुमान सही हुआ, तो पिछले पांच साल में पहली बार मॉनसून 30 मई को केरल में दस्तक देगा. वहीं, झारखंड व बिहार में इसके जून के दूसरे सप्ताह में पहुंचने के उम्मीद है. मॉनसून की अच्छी बारिश से किसानों को भी राहत मिलने की संभावना है. कृषि उत्पादन में 15 से 20 फीसदी तक का इजाफे की उम्मीद है.
137 सालों में अप्रैल अब तक का सबसे गर्म महीना
न्यूयॉर्क: लगातार बढ़ रही तपिश हर दिन नये रेकॉर्ड को ध्वस्त कर रही है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक इस साल अप्रैल महीना पिछले 137 सालों में दूसरा सबसे गर्म महीना था. नासा ने वैश्विक तापमान के आधुनिक रेकॉर्ड के आधार पर यह जानकारी दी है. 1951 से 1980 के बीच अप्रैल के औसत तापमान से पिछले महीने का तापमान 0.88 डिग्री अधिक था, जबकि 2016 में अप्रैल का तापमान इस औसत से 1.06 डिग्री ज्यादा था. इससे पहले 2010 में अप्रैल महीने का तापमान उक्त औसत से 0.87 डिग्री अधिक रहा था.