गयतोंडे की दुर्लभ पेंटिंग की होगी नीलामी

नयी दिल्ली: न्यूयार्क में 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय नीलामी घर सोथ्बे की आधुनिक और समकालीन दक्षिण एशियाई कला नीलामी में आधुनिकतावादी वासुदेव एस गायतोंडे की पेटिंग से 20 लाख से 30 लाख डॉलर मिलने का अनुमान है.न्यूयार्क के गुगेनहीम संग्रहालय में गयतोंडे के अब तक के कला के सफर की प्रदर्शनी लगेगी जिससे वह पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2014 4:28 PM

नयी दिल्ली: न्यूयार्क में 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय नीलामी घर सोथ्बे की आधुनिक और समकालीन दक्षिण एशियाई कला नीलामी में आधुनिकतावादी वासुदेव एस गायतोंडे की पेटिंग से 20 लाख से 30 लाख डॉलर मिलने का अनुमान है.न्यूयार्क के गुगेनहीम संग्रहालय में गयतोंडे के अब तक के कला के सफर की प्रदर्शनी लगेगी जिससे वह पहले आधुनिक भारतीय कलाकार हो जाएंगे जिन्हें अमेरिका में यह सम्मान मिलेगा.

इससे पहले यहां एक प्रदर्शनी के तहत कलाकार की ‘पेंटिंग नंबर 3’ का फिर से प्रदर्शन किया गया. कलाकार की ओर से उनकी अकेली पेंटिंग है जिसपर बाजार में बोली लगायी जा रही है. भारतीय और दक्षिण पूर्व एशियाई कला की अंतरराष्ट्रीय निदेशक यामिनी मेहता ने कहा कि आगामी गुगेनहीम प्रदर्शनी के कारण वहां गयतोंडे के काम को लेकर काफी रुचि देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version