मोदी को क्लीन चिट पर जाकिया उच्च न्यायालय पहुंची

अहमदाबाद : पूर्व कांग्रेसी सांसद अहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी ने आज मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2002 के दंगों के मामले में एसआईटी द्वारा क्लीन चिट देने के फैसले को सही ठहराने वाले अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश के खिलाफ गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2014 5:55 PM

अहमदाबाद : पूर्व कांग्रेसी सांसद अहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी ने आज मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2002 के दंगों के मामले में एसआईटी द्वारा क्लीन चिट देने के फैसले को सही ठहराने वाले अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश के खिलाफ गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती दी है.

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड ने बताया, ‘‘ हमने मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश को चुनौती दी है जो मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी गयी क्लीन चिट को सही ठहराता है.’’ उच्च न्यायालय में दायर याचिका में मांग की गयी है कि नरेन्द्र मोदी और 59 अन्य को दंगों के पीछे की आपराधिक साजिश के आरोपों में आरोपी बनाया जाए.

याचिका कहती है, ‘‘ मेट्रोपोलिटन जज ने याचिकाकर्ता ( जकिया ) के ठोस तर्को पर विचार किए बिना साधारण तरीके से एसआईटी की मामले को बंद करने संबंधी रिपोर्ट के विचारों को स्वीकार कर लिया.’’ पिछले साल 26 दिसंबर को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बी जे गनात्र ने एसआईटी द्वारा मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दाखिल की गयी जकिया जाफरी की विरोध याचिका को नामंजूर कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version