मोदी सरकार के तीन साल पर कांग्रेस का वार, जारी किया वीडियो ‘3 साल 30 तिकड़म’
!!अंजनी कुमार सिंह!! नयी दिल्ली : केंद्र सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसमें गांव, गरीब और किसानों पर फोकस होगा. कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को सरकार की ओर से कामकाज का लेखा-जोखा दिया जायेगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और सरकार के काम को […]
!!अंजनी कुमार सिंह!!
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसमें गांव, गरीब और किसानों पर फोकस होगा. कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को सरकार की ओर से कामकाज का लेखा-जोखा दिया जायेगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और सरकार के काम को बतायेंगे. कार्यक्रम के जरिये केंद्र सरकार के इन तीन वर्षों में उठाये गये इनिशिएटिव की जानकारी भी दी जायेगी.
बीते तीन सालो में सरकार की ओर से क्या किया गया है तथा बांकी के दो वर्षों में क्या किया जायेगा, इसका पूरा रोडमैप बना कर बताया जायेगा. महीने भर तक चलनेवाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 25 मई से होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री और सांसदो को अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सरकार के काम-काज को बताना होगा. जनता के बीच नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक पर जोर दिया जायेगा. माना जा रहा है कि नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक ऐसा मुद्दा है, जिस पर देश की जनता सरकार के साथ खड़ी दिख रही है.
किस चीज का जश्न मना रहे?
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने पर तंज कसा. राहुल ने ट्वीट किया, ‘युवा नौकरियां के लिए जूझ कर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सैनिक सीमा पर मर रहे हैं. सरकार आखिर किस चीज का जश्न मना रही है? टूटे वादों, निकम्मापन और जनादेश के साथ विश्वासघात के तीन साल’.
कांग्रेस ने जारी किया ‘3 साल 30 तिकड़म’
कांग्रेस ने ‘3 साल 30 तिकड़म’ शीर्षक से वीडियो जारी करते हुए केंद्र को कई मोरचों पर नाकाम बताया है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं के पुराने बयानों और आम लोगों की राय को शामिल करते हुए सरकार से कई सवाल पूछे गये हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के माहौल का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल अगर कोई असहिष्णुता पर बोलता है, तो उसे देशद्रोदी कहा जाता है.