दिल्ली जदयू के कई नेता भाजपा में शामिल

नयी दिल्ली: जनता दल यू की दिल्ली इकाई के कई नेता अपने समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए.इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के प्रमुख हर्ष वर्धन ने दावा किया कि भारत की स्वतंत्रता के 66 साल बाद यह पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जब देश की जनता ने मतदान से पहले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2014 7:47 PM

नयी दिल्ली: जनता दल यू की दिल्ली इकाई के कई नेता अपने समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए.इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के प्रमुख हर्ष वर्धन ने दावा किया कि भारत की स्वतंत्रता के 66 साल बाद यह पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जब देश की जनता ने मतदान से पहले ही भाजपा को केंद्र की सत्ता में लाने का फैसला कर लिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को केंद्र की सत्ता में लाने के लिए सारा देश एकजुट है और इससे अन्य दलों में घबराहट है. जनता नरेन्द्र मोदी के हाथों में नेतृत्व देने के लिए बेताब है.’’भाजपा में शामिल होने वाले दिल्ली जदयू नेताओं में उसके मुख्य महासचिव दिवाकर झा, महासचिव सुरेन्द्र गुप्ता और सुनील कश्यप, सचिव रुपेश राजन और श्रीनाथ झा, जिला अध्यक्ष एवं महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पूनम झा प्रमुख हैं. दिवाकर झा ने भाजपा में शामिल होने को ‘‘अपनी जडों को वापस जाना’’ बताया.भाजपा और जदयू लंबे समय तक सहयोगी दल थे. लेकिन जदयू ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के विरोध में भाजपा से पिछले वर्ष 16 जून को नाता तोड लिया.

Next Article

Exit mobile version