गूगल का डूडल सबसे पुराने कंम्पयूटर के खोज को समर्पित
नयी दिल्ली : गूगल ने डूडल के जरिये आज याद किया है 115 साल पुराने एंटीकाइथेरा मैकनिज्म के खोज को. इसे विशेषज्ञ दुनिया का सबसे पुराना कंप्यूटर मानते हैं. इसकी खोज आज के ही दिन यानि 16 मई 1902 में हुई थी. वलेरियस स्टेटिस ने आज खोज की थी एंटीकाइथेरा की जो एक टूट जहाज […]
नयी दिल्ली : गूगल ने डूडल के जरिये आज याद किया है 115 साल पुराने एंटीकाइथेरा मैकनिज्म के खोज को. इसे विशेषज्ञ दुनिया का सबसे पुराना कंप्यूटर मानते हैं. इसकी खोज आज के ही दिन यानि 16 मई 1902 में हुई थी. वलेरियस स्टेटिस ने आज खोज की थी एंटीकाइथेरा की जो एक टूट जहाज में मिला था.
इसका आकार चक्के की तरह दिखता था आज गूगल ने इसी को याद करते हुए एंटीकाइथेरा मैकेनिज्म को डूडल समर्पित किया है. दो हजार साल इस पूरानी परंपरा पर शोध करते हुए कुछ शोधकर्ताओं ने माना है कि प्राचानी काल में इसे सूर्य, चंद्रमा के साथ ग्रहों की चाल को बताने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
इसके अलावा इसे भविष्य बताने वाली वेबसाइट भी बताया जाता है. गूगल ने इस डूडल के साथ जो जानकारी साझा की है उसमें बताया है कि टीकाइथेरा को 1902 में यूनानी द्वीप के तबाह हो चुके जहाज से प्राप्त किया गया था. लंबे समय तक अध्ययन करने के बाद शोधकर्ताओं ने इसके बारे में खुलासा किया.