रविवार को दिन में कपिल मिश्रा हुए बेहोश, रात को केजरीवाल के घर हुई डिनर पार्टी

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और कपिल मिश्रा विवाद के बीच पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने तमाम विधायकों को डिनर पार्टी पर बुलाया. गत रविवार की जिस दोपहर कपिल मिश्रा ‘आप’ में फंड की गड़बड़ी का आरोप लगाकर बेहोश हो गए थे. उसी रविवार की रात को तमाम विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 12:54 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और कपिल मिश्रा विवाद के बीच पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने तमाम विधायकों को डिनर पार्टी पर बुलाया. गत रविवार की जिस दोपहर कपिल मिश्रा ‘आप’ में फंड की गड़बड़ी का आरोप लगाकर बेहोश हो गए थे. उसी रविवार की रात को तमाम विधायक मुख्‍यमंत्री आवास पर डिनर पार्टी का लुत्फ ले रहे थे.

कपिल मिश्रा ने तोड़ा अनशन, केजरीवाल के खिलाफ सबूत सौंपने सीबीआइ के पास जायेंगे

खबर है कि पार्टी में दरार की अटकलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के सभी विधायकों और उनके परिवार के लोगों के लिए डिनर का आयोजन किया. पार्टी विधायकों ने रात्रि भोज को मुख्यमंत्री की तरफ से आयोजित सामान्य स्नेह मिलन समारोह बताया लेकिन कहा कि नेतृत्व संदेश देना चाहता है कि सभी विधायकों से अच्छे संपर्क हैं.

‘आप’ ने कपिल मिश्रा को ‘शिखंडी’ बताया, भाजपा की भाषा बोलने का लगाया आरोप

समझा जाता है कि विधायकों ने केजरीवाल को अपने समर्थन का संकल्प जताया. बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा के आरोप के बाद यह डिनर दिया गया है. मिश्रा ने आरोप लगाये थे कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री को दो करोड़ रुपये दिये थे.

Next Article

Exit mobile version