नयी दिल्ली : केरल के कन्नूर में सात मई को हुए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा / प्रवेश परीक्षा के दौरान कथित उत्पीड़न मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आड़े हाथ लिया. एनएचआरसी ने सीबीएसई के चेयरमैन को नोटिस भेज कर घटना से संबंधित पूरी रिपोर्ट चार सप्ताह में जमा करने को कहा है.
केरल कांग्रेस (एम) के राज्य महासचिव व पूर्व विधायक जोसेफ एम पुथुसेरी द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने पर एनएचआरसी ने यह नोटिस जारी किया है. उन्होंने आयोग से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा है कि यह मानवाधिकारों का उल्लंघन होने के साथ-साथ अभ्यर्थियों की गोपनीयता का भी मामला है.
अपनी शिकायत में कहा है कि सीबीएसई ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर इसे कठोरता से पालन करने के लिए कहा था और छात्रों को परीक्षा केंद्र में अपमानित किया गया था.
उत्तर केरल के कन्नूर जिले में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा देने केंद्र पर आयीं महिला अभ्यर्थियों के अधिकारों का उल्लंघन करने पर सीबीएसई ने चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया था. मालूम हो कि ड्रेस कोड का पालन करने के लिए महिला अभ्यर्थियों से इनरवियर खोलने को कहा गया था. सीबीएसई ने इस घटना पर अफसोस व्यक्त करते हुए चार शिक्षकों को एक माह के लिए निलंबित कर दिया था.