1000 जवान कश्मीर में घेराबंदी कर खोज रहे थे आतंकी, लोगों ने बरसाए पत्थर

श्रीनगर/जम्मू : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया. करीब 1000 जवानों ने जिले के जैनापोरा स्थित हेफ गांव में 500 घरों की तलाशी ली. इस दौरान भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:27 AM

श्रीनगर/जम्मू : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया. करीब 1000 जवानों ने जिले के जैनापोरा स्थित हेफ गांव में 500 घरों की तलाशी ली. इस दौरान भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान वापस लेना पड़ा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों की ओर से सुरक्षा बलों पर पथराव किये जाने के चलते अभियान बाधित हुआ. पत्थरबाजों को हटाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी इस इलाके में बुलाए गये हैं. पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़पों में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल कोई उग्रवादी या उनके ठिकाने नहीं ढूंढ़ पाये. इसलिए अभियान वापस ले लिया गया.

पिछले 15 दिनों में ये दूसरा सबसे बड़ा तलाशी अभियान था. चार मई को करीब दो दर्जन गांवों में पूरे दिन चले तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को कुछ नहीं मिला था. इस अभियान में 4000 से ज्यादा सैनिक शामिल थे. उस दिन आतंकियों ने अभियान से लौटते सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया था. इसमें एक टैक्सी चालक की मौत हो गयी थी और कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गये थे.

पाक सेना ने की हैवी फायरिंग, दागे मोर्टार

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर भीषण गोलीबारी और 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार दागे. पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार की देर रात 12:50 बजे गोलीबारी करना शुरू की, जो डेढ़ बजे तक लगातार चली. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

Next Article

Exit mobile version