25 पीस कॉरेक्स संग देसी व विदेश शराब बरामद
जगन्नाथपुर : नशाखोरी अभियान में पुलिस ने 25 बोतल कॉरेक्स व 57 देसी शराब के पाउच समेत विदेशी शराब की 10 बोतल बरामद किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. विगत 10 दिन से चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने गुप्त सूचना पर डिपासाई के दिलीप कुमार गुप्ता […]
जगन्नाथपुर : नशाखोरी अभियान में पुलिस ने 25 बोतल कॉरेक्स व 57 देसी शराब के पाउच समेत विदेशी शराब की 10 बोतल बरामद किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. विगत 10 दिन से चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने गुप्त सूचना पर डिपासाई के दिलीप कुमार गुप्ता के घर छापेमारी कर 25 पीस कॉरेक्स बरामद किया. पुलिस ने देशी व विदेशी शराब बरामद के स्थल पर सूरज की मां लक्ष्मी देवी से पुलिस की.