केजरीवाल पर हवाला के आरोप के बाद हरकत में आया गृह मंत्रालय, विदेशी चंदे का हिसाब मांगा
नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप से बाहर निकाले गये कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हवाला के जरिए चंदा एकत्र करने के आरोप के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गयी है. मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी समेत भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी और अन्य पार्टियों से पार्टी चंदे का […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप से बाहर निकाले गये कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हवाला के जरिए चंदा एकत्र करने के आरोप के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गयी है. मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी समेत भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी और अन्य पार्टियों से पार्टी चंदे का हिसाब मांगा है.
मंत्रालय ने विदेशी चंदे का स्रोत और अन्य ब्यौरा 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश सुनाया है. गौरतलब हो कि कपिल मिश्रा ने पिछले दिनों केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए पांच दिनों तक अपने आवास पर अनशन में बैठे थे. उन्होंने मीडिया को बुलाकर केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कई दस्तावेज सार्वजनिक किये थे. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने कई फर्जी कंपनियां बनायी हैं और हवाला से पार्टी मद में चंदे इकट्ठे किये हैं.