अयप्पा मंदिर का कुल राजस्व संग्रहण 243.69 करोड़ रुपये
तिरुवनंतपुरम : सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर का 2016-17 के दौरान कुल राजस्व संग्रहण 243.69 करोड़ रुपये रहा. राज्य के देवोस्वम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने विधानसभा में गुरुवारको यह जानकारी दी. सुरेंद्रन ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस अवधि के दौरान हुंडी (दान पात्र) का संग्रहण 89.70 करोड़ रुपये रहा, जबकि […]
तिरुवनंतपुरम : सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर का 2016-17 के दौरान कुल राजस्व संग्रहण 243.69 करोड़ रुपये रहा. राज्य के देवोस्वम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने विधानसभा में गुरुवारको यह जानकारी दी. सुरेंद्रन ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस अवधि के दौरान हुंडी (दान पात्र) का संग्रहण 89.70 करोड़ रुपये रहा, जबकि मंदिर में चढ़ाये जानेवाले प्रसाद ‘अप्पम’ की बिक्री से उसने 17.29 करोड़ रुपये अर्जित किये.
उल्लेखनीय है कि नवंबर से जनवरी माह के त्योहारी सत्र के दौरान देश भर से लाखों श्रद्धालु पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. मंत्री ने बताया कि तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक उन्नति की पहल के तहत केंद्र ने गुरुवायूर मंदिर के विकास के लिए 46.14 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. उन्होंने बताया कि इस पहल के क्रियान्वयन का दायित्व केरल टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पास है और वह इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यो का निष्पादन करेगा.