गोवा में फुटओवर ब्रिज ढहा, दो की मौत, 30 लापता

पणजी : दक्षिण गोवा में संवोर्देम नदी पर पुर्तगालियों के समय के बने एक पुल के गुरुवार की शाम नदी में ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गयी,जबकि 30 लोग लापता हैं. कुरचोरेम गांव में नदी पर बने इस पुल के ढहने की घटना के वक्त इस बेहद प्राचीन पुल पर 50 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 10:51 PM

पणजी : दक्षिण गोवा में संवोर्देम नदी पर पुर्तगालियों के समय के बने एक पुल के गुरुवार की शाम नदी में ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गयी,जबकि 30 लोग लापता हैं. कुरचोरेम गांव में नदी पर बने इस पुल के ढहने की घटना के वक्त इस बेहद प्राचीन पुल पर 50 से अधिक लोग खड़े थे. पुलिस ने बताया कि नदीमें कूदकर कथित रूप से खुदकुशी करनेवाले एक युवक के बचाव अभियान को देखने के लिए ये सभी लोग पुल पर जमा थे.

पुलिस ने बताया, ‘बचाव दलों ने नदी से अब तक दो शव बरामद किये हैं और कम से कम 30 लोग अब तक लापता हैं. नदी में गिरे इनमें से कुछ लोग तैर कर तट पर आने में सफल रहे. भारतीय नौसेना से बचाव अभियानमें मदद का अनुरोध किया गया है और गोताखोरों को मौके पर रवाना किया गया है. दमकल एवं आपात सेवाओं ने खोज अभियान शुरू कर दिया है.

बहरहाल, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पुल ढहने के हादसे को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर से बात की. सिंह ने ट्वीट किया, ‘संवोर्देम नदी पर पुल ढहने के हादसे के संबंध में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर से बात की. खोज एवं बचाव अभियानों को तेज किया गया है.’ आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version